Posts

Showing posts from March, 2022

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

Image
 अलीगढ़ - कश्यप निषाद महासभा द्वारा 22 मार्च  को नीलकंठेश्वर मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दीपक कश्यप ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए कहा- कि अगर हमें अपने समाज को आगे बढ़ाना है तो अपने बच्चों को पढ़ाने पर जोर देना होगा और एक एनजीओ के माध्यम से अपने समाज के गरीब तबके लोगों को शिक्षा मुहिया करानी होगी । तभी हमारा समाज आगे बढ़ पाएगा। वहीं व्यवस्थापक मुन्ना लाल कश्यप ने महर्षि कश्यप और निषादराज महाराज गुह्य की जयंती की तैयारियों को  लेकर चर्चा की। कार्यक्रम में मक्खन लाल कश्यप, मुन्ना लाल कश्यप, दीपक कश्यप, एडवोकेट जितेंद्र कश्यप, आइपी कश्यप,अशोक कश्यप, दिनेश पाल सिंह, अशोक कुमार, निषाद, सोनू कश्यप आदि शामिल रहे।    न्यूज राइटर- जितेंद्र कश्यप  ख़बरों का पाने के लिए हमें सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर फॉलों करें। और ख़बरों को प्रकाशित कराने लिए हमें संपर्क करें।  Email- jitendrabvpkashyap@gmail.com