डेरा प्रमुख सीबीआई के सामने ढे़र, अब हाईकोर्ट में करेगा अपील
LIVE: राम रहीम को सजा मिलते ही हरियाणा-पंजाब में हाई अलर्ट, सेना ने किया फ्लैग मार्च किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश सतेंदर चौहान/अशोक सिंघल [Edited by: मुकेश कुमार गजेंद्र] रोहतक/चंडीगढ़, 28 अगस्त 2017, अपडेटेड 17:37 IST रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है. उसको 10 साल की सजा सुनाई गई है. सजा पर बहस पूरी होने के बाद राम रहीम जज के सामने रहम की भीख मांगने लगा. इस केस की सुनवाई के लिए रोहतक जेल के अंदर कोर्ट रूम बनाया गया था. पंचकूला से जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर से रोहतक पहुंचे थे. उन्होंने दोनों पक्षों को बहस के लिए 10-10 मिनट का समय दिया था. अभियोजन पक्ष ने राम रहीम के लिए उम्रकैद की मांग की थी. वहीं, बचाव पक्ष ने कहा कि राम रहीम समाज सेवी हैं. उन्होंने लोगों की भलाई के लिए काम किए हैं. इसका संज्ञान लेते हुए सजा में नरमी बरती जानी चाहिए. LIVE UPDATES - पुलिस प्रशासन की मानें तो सिरसा स्थित डेरे में करीब एक हजार समर्थक मौजूद हैं. स्थिति पूर