पंचतत्व में विलीन हुए कवि गोपालदास नीरज
गुरुवार को चिर निंद्रा में सोए और महायात्रा पर निकले गीतकार पद्मभूषण गोपाल दास ‘नीरज’ का आखिरी कारवां शनिवार को अलीगढ़ पहुंच रहा है। गुरुवार को उनका दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था। नीरज के पौत्र पल्लव नीरज की अमेरिका से लौटने के लिए प्रतीक्षा की जा रही है। जिसके बाद दिल्ली से उन्हें अलीगढ़ लाया जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद मेडिकल कालेज की टीम ले जाएगी इस बीच दिन भर नीरज के जनकपुरी स्थित आवास पर उनके प्रशंसकों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली से संचार माध्यम से जुड़े लोगों ने भी नीरज के जनकपुरी स्थित आवास की ओर रुख किया। कहा जा रहा है कि शनिवार को तीन या चार घंटे उनके पार्थिव शरीर को आवास पर रखा जाएगा। यहां पर उनके पार्थिव शरीर को वहीं पर रखने की तैयारी की जा रही है जहां पर वह विश्राम किया करते थे। उस कमरे से सभी सोफे, बेड आदि निकलवा कर कमरा खाली करवा दिया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोग एक साथ उस कमरे में आ सकें। जिसके बाद जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटमी विभाग की टीम उनकी पार्थिव शरीर को मेडिकल कालेज ले ...