Posts

Showing posts with the label aligarh news news today #newsmalltv

भारत चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य, पाक का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

Image
भारत चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य फोटो- सोशल मीडिया फोटो- गूगल नई दिल्ली:  भारत बुधवार को 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुन लिया गया. भारत वर्ष 2021-22 के बीच सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर मौजूद रहेगा. इसके पहले 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85, 1991-92 और 2011-12 में भारत यह जिम्मेदारी निभा चुका है. सुरक्षा परिषद में मौजूदगी से किसी भी देश का यूएन प्रणाली में दखल और दबदबे का दायरा बढ़ जाता है. ऐसे में 8 साल बाद भारत का सुरक्षा परिषद में पहुंचना काफी अहम है. साथ ही पाक के इस जानकारी को सूनने के बाद बौखला गया। जिसके बाद पाकिस्तान घड़ियाल आंसू बहाने शूरू कर दिए है.