अलीगढ़ में दलित युवक की बेरहमी से हत्या
योगी राज में गुंडों का राज, दलित नहीं सेफ अलीगढ़- मामूली विवाद में 6 युवकों ने एक दलित युवक की मामूली बात पर उसके घर में घुसकर उसकी पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गिरिश पुत्र कुलू नगला मसानी इलाके के मोती नगर में रहता था बताया जाता है कि कल मृतक पास की कॉलोनी में एक घर में मजदूरी करने गया था औऱ वहीं पर काम कर रहे युवकों ने से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद उन लोगों ने मृतक के स...