आधार कार्ड ने ली शहीद जवान की मां की जान
आधार कार्ड ने ली शहीद जवान की मां की जान अलीगढ़- (जितेन्द्र कश्यप) पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय जवानों के मनोबल बढ़ाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं और उनके परिवार के लिए बहुत सी योजना चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शहीद हुए जवानों के परिवारों वालों के साथ गलत व्यवहार करनी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ये घटना हरियाणा के सोनीपत जिलें में देखने को मिली । यहां कारगिल में शहीद हुए विजय थापर की मां के साथ हुआ, इस शहीद की मां अचानक बीमार हो जाने के कारण बेटे ने अस्पताल में भर्ती कराया, पर अस्पताल प्रबंधन ने उस शहीद की मां के बेटे की एक न सूनी और उसे अस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया कि आपके पास ऑरजीनल आधर कार्ड नहीं हैं हम जब तक आपकी मां को भर्ती नहीं कर सकते, बेटे के पास सभी जरुरी कागजात होते हुए भी अस्पताल उन्हें भर्ती नहीं किया बस हमें ओरजिनल आधार कार्ड लाने की मांग करता रहा पर इसके बाद भी बेटा बहुत विनती करता रहा पर अस्पताल प्रबंधन का दिल नहीं पसीज और शहीद की मां ने दम तोड़ दिया। अब बेटे ने ठान है कि मैं इस लालची अस्पताल के खिलाफ मां की तेरहवीं के बाद जंग शुरू कर...