शहीदों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
ऐसे नेताओं को राजनीति से किया जाए आजीवन बर्खास्त शहीदों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान ऐसे नेताओं पर लगाओं लगाम ऐसे बयान देने वालों नेताओं को राजनीति से किया जाए आजीवन बर्खास्त (जितेन्द्र कश्यप, अलीगढ़)- नेताओं के बिगड़े बोल रुकने के नाम नहीं ले रहे है कोई न कोई नेता हमारे जवानों के बारे में कुछ न कुछ अपशब्द और उनके मनोबल को तोड़ने के लिए अजूल फजूल के बयान देते रहते है ऐसा ही बयान बीजेपी के एक नेता ने दिया है कि जवान है तो जान तो जाएगी और आर्मी में भर्ती हुए है तो मरेंगे ही, और कहा- क्या जब दो पक्षों में लड़ाई होती तो कोई न कोई घायल होता ही है ? जरा इन नेताओं कोई ये समझाए की जो अपने परिवार को छोड़कर और सुख-सुविधाओं को त्यागकर चौबीस घंटे जगकर देश की सीमाओं पर पहरा देते है अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाते है उन जवानों को ये नेता कुछ नहीं समझते है क्यों ये नेता अपने बेटों को सेना में भर्ती नहीं कराते है इस तरीके का बयान उरी में हुए आतंकी अटेक में शहीद हुए जवानों के लिए दिया गया था कि किसने कहा है ? कि सेना में भर्ती हो बंदूक उठाए ऐसे नेता और ऐसे बयान देने वालों क...