Posts

Showing posts with the label Sansad ji ka janta darbar

सांसद जी ने लगाया जनता दरबार, लोगों की समस्यों का हुआ समाधान

Image
अलीगढ़- जहाँ लोगों की समस्या के लिए शनिवार वाले दिन योगी सरकार द्वारा जनता दरबार लगाने की पहल शुरू की थी इस पहल का शहरों में असर देखने को मिल रहा है। अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम द्वारा अपने निवास पर जनता दरबार लगाया और दूर दूर से आए फरियादियों की समस्यों को सुना और समस्यों का समाधान भी किया, ऐसे ही अलीगढ़ के गोंडा गांव के आए एक ग्रमीण से हमने बात की। तो ग्रमीण ने बताया की सांसद जी सभी की समस्या की सुनते है और  ज्यादतर समस्यों को जनता दरबार में निस्तारण कर देते है पर वहां पर कुछ फरयादी सांसद जी नाराज भी दिखे, दिल्ली के सी आर पी एफ में संविदा के पद एक कर्मचारी की हटा दिया गया जिसकी शिकायत को लेकर सांसद जी के पास आया पर वहाँ से भी उस फरयादी को खाली हाथ लौटना पड़ा, ऐसे ही कुछ nnc के छात्र अपनी समस्या को लेकर जनता दरबार में आए, तो उन परेशान छात्रों ने हमें समस्या बतायी, सघटर का कहना था कि हमें nnc के सी सर्टिफिकेट में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है और हमारी जगह दूसरे छात्रों को एडमिशन दे दिया है अगर अपनी बात रखते है तो हमें धमकी दी जाती है कि तुम सबको थाने में बंद करवा दिया जाएगा, इसी समस्या क...