Posts

Showing posts with the label Dangerous Drive Of Aligarh Depot Bus without light

बिना लाइट के दौड़ी १५ किलोमीटर बस, सेहम रहे यात्री, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Image
नोएडा सिटी सेंटर से अलीगढ़ जा रही अलीगढ़ डिपो की बस में मौजूद 60 यात्रियों की जिंदगी रविवार की रात भगवान भरोसे रही। यह बस करीब 15 किलोमीटर तक मोबाइल टार्च की रोशनी के सहारे सड़क पर दौड़ी। बाद में एक मिस्त्री की सहायता से बस की लाइट ठीक कराई गई। इस दौरान यात्रियों की जान सांसत में बनी रही। रविवार शाम करीब 6 बजे अलीगढ़ डिपो की बस यूपी 81 एएफ 1785 नोएडा सिटी सेंटर से 60 यात्रियों को लेकर अलीगढ़ के लिए निकली थी। यमुना एक्सप्रेसवे से अलीगढ़-टप्पल मार्ग पर उतरते ही बस की हेडलाइट समेत गाड़ी के अंदर की लाइट गुल हो गई। इससे यात्री सहम गए।  नोएडा सिटी सेंटर से आ रही थी बस, 60 सवारियां थीं मौजूद बस चालक ने काफी देर तक लाइट सही करने की कोशिश की लेकिन लाइट नहीं सही हुई। इसके बाद चालक ने अपने संपर्क के जरिए मिस्त्री की तलाश शुरू की। मोबाइल पर हुई बात में मिस्त्री ने रात में टप्पल पहुंचने से मना कर दिया और गांव भरतपुर तक बस लाने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर दो मोबाइल टार्च की रोशनी की सहायता से बस लेकर चल पड़ा। करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चालक ने अंधेरी रात में सड़क के गड्ढों आदि ...