घर बैठे बदले अपने EPF अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सिर्फ 2 मिनट में
#EPFMOBILENUMBERCHANGE, #EPF MOBILE NUMBER UPADATE, #EPFNEWS, VIRAL CONTENT,NEWS MALL TV, दोस्तों नमस्कार आपका न्यूज मॉल टीवी में स्वागत है । हम आपके विभिन्न समस्याओं के समाधान से संबंधित आर्टिकल लाते रहते है जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद होता है और आपकी समस्या का निराकरण हो जाता है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आपके लिए आज ऐसा आर्टिकल लाए है जो कि आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। आज की समस्या है- EPFअकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले? जितेंद्र कश्यप, न्यू़ज ए़डिटर नई दिल्ली अगर आप अपनी सैलरी से ईपीएफ में पैसे जमा करते हैं तो आपको अपने पीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. वैसे ईपीएफओ अपने सदस्यों को मोबाइल नंबर के जरिए एसएमएस के माध्यम से अपडेट देता रहता है. खास बात ये है कि मोबाइल नंबर के जरिए आप अपने खाते में कुछ परिवर्तन भी कर सकते हैं. लेकिन, कई बार गलत मोबाइल नंबर या मोबाइल नंबर चेंज होने की दशा में ऐसा नहीं कर पाते हैं. दरअसल, पीएफ अकाउंट बैलेंस देखने से लेकर कोई भी परिवर्तन या पैसे निकलवाने के लिए फोन नंबर आवश्यक है और अगर किसी कारणवश आप रजिस्टर फोन नंबर इस...