आज हम बताएंगे कि सेना दिवस क्यों मनाते है ? हर वर्ष 15 जनवरी को पूरे उत्साह के साथ भारत में सैनिक दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत भारत के लेफ्टीनेंट जनरल के . एम . करियप्पा को सम्मान देने के लिये हुई जो भारत के पहले प्रधान सेनापति थे। कई दूसरे मिलिट्री प्रदर्शनी सहित सैनिक परेड आयोजन के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी और सभी सैनिक नियंत्रण हेड - क्वार्टर में हर साल इसे मनाया जाता है। सेना दिवस 20 18 15 जनवरी 2017 रविवार को सेना दिवस मनाया जायेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 वें भारतीय सेना दिवस के रुप में इसे मनाया जायेगा सेना दिवस क्यों मनाया जाता है देश के हिम्मती और बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि और सलामी देने के लिये इसे मनाया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा करने के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। भारतीय सैनिक जनरल कोदनदेरा मदप्पा करियप्पा ने ब्रिटिश सैनिक जनरल रॉय बुचर की जगह ली थी और स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान सेनापति बने...