मां की गोद में लगा मासूम छीनकर जमीन पर पटका



मां की गोद में लगा मासूम छीनकर जमीन पर पटका

Publish Date:Wed, 12 Oct 2016 
अलीगढ़ : हरदुआगंज कस्बा के मोहल्ला अहीरपाड़ा में एक शराबी पिता ने नौ माह के बच्चे को मां की गोद से छी
अलीगढ़ : हरदुआगंज कस्बा के मोहल्ला अहीरपाड़ा में एक शराबी पिता ने नौ माह के बच्चे को मां की गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया। बच्चे को गंभीर हालत में दीनदयाल अस्पताल भेजा गया है। मोहल्ले के लोगों ने शराबी की पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया।
चश्मदीदों के अनुसार अहीरपाड़ा का एक युवक शराब पीने का आदी है। मंगलवार सुबह वह करीब आठ बजे शराब पीकर मुहल्ले के लोगों को गाली देने लगा। उसकी पत्‍‌नी नौ माह के बच्चे को गोद में लेकर आई और पति को झगड़ने से रोकने लगी। इसी बात से तमतमाए युवक ने पत्नी की गोद में लगे नौ माह के बच्चे को छीनकर जमीन पर पटक दिया। बच्चा सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बेहोश हो गया। मामले की सूचना पाकर चेयरमैन राजेश यादव पहुंच गए। वे आनन फानन बच्चे को कस्बा के निजी डाक्टर के पास ले गए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे अलीगढ़ भेज दिया गया। बच्चे की हालत गंभीर बताई गई है। एसओ ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। युवक पुलिस की हिरासत में है।

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची