डेरा प्रमुख सीबीआई के सामने ढे़र, अब हाईकोर्ट में करेगा अपील

LIVE: राम रहीम को सजा मिलते ही हरियाणा-पंजाब में हाई अलर्ट, सेना ने किया फ्लैग मार्च

    किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेशकिसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश
    सतेंदर चौहान/अशोक सिंघल [Edited by: मुकेश कुमार गजेंद्र]
    रोहतक/चंडीगढ़, 28 अगस्त 2017, अपडेटेड 17:37 IST

    रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है. उसको 10 साल की सजा सुनाई गई है. सजा पर बहस पूरी होने के बाद राम रहीम जज के सामने रहम की भीख मांगने लगा. इस केस की सुनवाई के लिए रोहतक जेल के अंदर कोर्ट रूम बनाया गया था.
    पंचकूला से जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर से रोहतक पहुंचे थे. उन्होंने दोनों पक्षों को बहस के लिए 10-10 मिनट का समय दिया था. अभियोजन पक्ष ने राम रहीम के लिए उम्रकैद की मांग की थी. वहीं, बचाव पक्ष ने कहा कि राम रहीम समाज सेवी हैं. उन्होंने लोगों की भलाई के लिए काम किए हैं. इसका संज्ञान लेते हुए सजा में नरमी बरती जानी चाहिए.

    LIVE UPDATES
    - पुलिस प्रशासन की मानें तो सिरसा स्थित डेरे में करीब एक हजार समर्थक मौजूद हैं. स्थिति पूरी तरह से काबू में है.
    - पंजाब के कई हिस्सों में कल यानी मंगलवार से इंटरनेट सेवा प्रभावी हो जाएगी.
    - पंजाब के अंबाला में हिंसा को देखते हुए पेट्रोल पंप बंद किए गए.
    - हरियाणा के सिरसा में राम रहीम की सजा पर फैसला आते ही भड़की हिंसा के बाद सेना ने किया फ्लैग मार्च.
    - राम रहीम को सजा मिलते ही हिंसा शुरू हुई, मुख्यमंत्री खट्टर ने बुलाई हाई लेवल अर्जेंट मीटिंग.
    - दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट.
    - सजा सुनकर कुर्सी पकड़ नीचे बैठ रोने लगे बलात्कारी बाबा.
    - खराब स्वास्थ्य का भी दिया हवाला, मौके पर मौजूद डॉ ने दिया फिट करार.
    - पूरी कार्यवाही के दौरान हाथ जोड़े खड़ा रहा बलात्कारी बाबा.
    - मेडिकल से पहले राम रहीम ने चाय मांगी, लेकिन नहीं दी गई.
    - सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने राम रहीम को सुनाई 10 साल की सजा.
    - सिरसा में डेरा समर्थकों ने दो वाहनों में लगाई आग.
    बहस पूरी होने के बाद जज के सामने रो पड़ा रेप का दोषी राम रहीम. बोला- मुझ पर रहम कर दीजिए जज साहब.
    - बहस की प्रक्रिया के दौरान राम रहीम शांत होकर खड़े हुए थे. दोनों वकीलों की बात सुनते रहे. सजा के ऐलान के बाद उनको जेल के कपड़े पहना दिए जाएंगे.
    - बचाव पक्ष ने कहा कि राम रहीम समाज सेवी हैं. उन्होंन जन कल्याण के बहुत कार्य किए हैं. इसका संज्ञान लेते हुए नरमी बरती जानी चाहिए.
    - अभियोजन पक्ष ने बलात्कार के दोषी राम रहीम के लिए अधिकतम सजा की मांग की.
    - स्पेशल सीबीआई जज जगदीप सिंह ने दोनों पक्षों को 10-10 मिनट बहस के लिए समय दिया.
    - रोहतक जेल में बने कोर्ट में कार्यवाही शुरू, राम रहीम के सजा पर कुछ देर में आएगा फैसला
    - रोहतक पहुंचा जज का हेलीकॉप्टर, थोड़ी देर में जेल में बने कोर्ट में होगी सजा पर सुनवाई.
    - हरियाणा के DGP बीएस संधु ने कहा कि अभी तक किसी भी हिंसा की सूचना नहीं मिली है. सिरसा और रोहतक में कर्फ्यू जारी है.
    - रोहतक जेल में बने कोर्ट में सीबीआई के वकील पहुंचे. कुछ देर में जज भी पहुंचने वाले हैं.
    - राम रहीम को मिलने वाली सजा के मद्देनजर हरियाणा पुलिस की रोहतक में पेट्रोलिंग जारी.
    - रोहतक के सुनारिया जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान मुस्तैद.
    - हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च. रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा. संगीनों के साए में चल रही हैं ट्रेन.
    - वेस्ट यूपी के कुछ प्रमुख जिलों में हाई अलर्ट घोषित. गाजियाबाद और हापुड़ में स्कूल-कॉलेज बंद. भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती.
    - पंचकूला से रोहतक के लिए हेलीकॉप्टर से निकले जज जगदीप सिंह. करीब 40 मिनट में पहुंच जाएंगे कोर्ट रूम. सोनरिया जेल में बना है कोर्ट रूम.
    - गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में हालात नियंत्रण में हैं. हम आशा करते हैं DGP कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सफल होंगे.
    - सोनीपत में राम रहीम के डेरे और उसके आस-पास भारी मात्रा लाठी डंडे और अन्य हथियार बरामद.
    - राम रहीम की सजा को लेकर गृह मंत्रालय में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक.
    - बैठक में एनएसए अजीत डोभाल के अलावा, गृह सचिव, आईबी चीफ और अर्धसैनिक बलों के अधिकारी मौजूद.
    - बाबा रामदेव ने राम रहीम मामले में कहा कि कानून को हाथ मे लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है. मेरे ऊपर भी कई केस हुए, लेकिन हमारे समर्थक और शिष्यों ने कभी हिंसा नहीं की है. यह किसी व्यक्ति विशेष के आचरण पर सवाल है न कि किसी गुरु या धार्मिक संस्कृति के.
    - पंजाब के अबोहर में डेरा के 6 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले भी 8 समर्थक हो चुके हैं गिरफ्तार. सावर्जनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप.
    - पंजाब के संगरुर में 23 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया.
    - राजस्थान के श्रीगंगानगर में पांच डेरा समर्थकों को पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल भराते हुए पकड़ा गया. पेट्रोल बम बनाकर शहर में आग लगाने की थी योजना.
    - रोहतक के सोनारिया जेल के एक रूम में कोर्ट बनाया गया. जज, दोनों पक्षों के वकील और राम रहीम सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद रहेंगे.
    - दिल्ली में भी सुरक्षाकर्मी कदम ताल कर रहे हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी असामाजित तत्व से निपटने के लिए वो हर तरह से तैयार है.
    - यूपी के वाराणसी में साधुओं ने राम रहीम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फांसी की मांग की है.
    - सजा के ऐलान के पहले डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन राम रहीम की दत्तक बेटी विपासना ने समर्थकों से शांति की अपील की है.
    - रोहतक जेल जाने की कोशिश कर रही डेरा की महिला समर्थक गिरफ्तार.
    - रोहतक में 100 से अधिक डेरा समर्थक हिरासत में लिए गए. 10 डेरा आश्रम को बंद कर दिया गया है.
    - चंडीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं.
    - पंजाब के मुक्तसर, मनसा जिलों और हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में सेना को तैनात किया गया.
    - हरियाणा के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मो. अकील ने बताया कि रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई.
    - रोहतक, सिरसा, अंबाला, पंचकूला सहित कई जिलों में धारा 144 लागू रहेगी.
    - सभी जजों के आवासों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीडिया कवरेज के लिए जगह निश्चित की गई.
    - जेल के अंदर ही कोर्ट रूम बनाया गया है. डेरा के किसी भी समर्थक को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा. जेल के पास संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश.
    - रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि जिले में हालत पूरी तरह नियंत्रण में है.

    Comments

    Popular posts from this blog

    कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

    अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

    UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची