4जी की स्पीड से घोटाला, 2जी की स्पीड से फैसला


4जी की स्पीड से घोटाला, 2जी की स्पीड से फैसला
सबूत के अभाव के कारण फिर आरोपी बरी


अलीगढ़- आखिरकार 2जी घोटाले के सभी आरोपी बरी हो गए इतने सालों से चल रहे घोटाले के केस को सीबीआई की स्पेशल अदालत ने इसलिए बरी कर दिया। कि कोर्ट के पास पर्याप्त सबूत नहीं थे इस मामले के मुख्य आरोपी ए राजा और कनिमोझी थे। जब ये लोग अदालत में पेश होने के लिए आए, तो इनके माथे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दे रही थी और कनिमोझी तो मुस्कारते हुए अदालत में पेश होने के लिए जा रही थी, इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें पता था फैसला हमारे पक्ष में आएगा। अब सवाल ये उठता है कि आखिर घोटाला किसने किया और जो पैसा था वे कहां गया, क्या पैसा हवा खा गई? क्या सिर्फ यह केस चलाने का एक दिखावा था? जो अब कोर्ट पर सवाल उठना लाजिमी है कि इतने सालों सीबीआई एक भी सबूत नहीं इकठ्ठा कर पाई ओर साथ ही इतना समय भी बरबाद किया। ये कोई पहला मामला नहीं कि इतना लम्बा केस चलने के बाद आरोपियों को बरी कर दिया। इससे पहले हिट एंड रन मामले में कोर्ट सबूत के अभाव में सलमान खान को बरी किया था, आरुषी हत्याकांड में भी आरोपियों को बरी कर दिया था, तो सीबीआई पर सवाल उठना तय है। कि आखिरकार 1 लाख 76 हजार करोड़ पैसा गया तो गया कहां?

जितेंद्र कश्यप

अलीगढ़

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची