आधार कार्ड ने ली शहीद जवान की मां की जान

आधार कार्ड ने ली शहीद जवान की मां की जान

अलीगढ़- (जितेन्द्र कश्यप)

 पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय जवानों के मनोबल बढ़ाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं और उनके परिवार के लिए बहुत सी योजना चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शहीद हुए जवानों के परिवारों वालों के साथ गलत व्यवहार करनी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ये घटना हरियाणा के सोनीपत जिलें में देखने को मिली । यहां कारगिल में शहीद हुए विजय थापर की मां के साथ हुआ, इस शहीद की मां अचानक बीमार हो जाने के कारण बेटे ने अस्पताल में भर्ती कराया, पर अस्पताल प्रबंधन ने उस शहीद की मां के बेटे की एक न सूनी और उसे अस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया कि आपके पास ऑरजीनल आधर कार्ड नहीं हैं हम जब तक आपकी मां को भर्ती नहीं कर सकते, बेटे के पास सभी जरुरी कागजात होते हुए भी अस्पताल उन्हें भर्ती नहीं किया बस हमें ओरजिनल आधार कार्ड लाने की मांग करता रहा पर इसके बाद भी बेटा बहुत विनती करता रहा पर अस्पताल प्रबंधन का दिल नहीं पसीज और शहीद की मां ने दम तोड़ दिया। अब बेटे ने ठान है कि मैं इस लालची अस्पताल के खिलाफ मां की तेरहवीं के बाद जंग शुरू करूंगा और जब तक लडूंगा तब तक उस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती


इस घटना को सरकार को अपने संज्ञान लेना चाहिए और शहीदों के परिवार को हर संभव मदद करने के लिए अलग से कमेटी बनानी चाहिए और शहीदों के परिवार को सहायता मिले।





जितेन्द्र कश्यप, पत्रकार

अलीगढ़

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची