आ गया 100 का नोट नए अंदाज में, जल्द लांच करेगा आरबीआई

जितेंद्र कश्यप
मुंबई: देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई जल्द ही 100 रुपये का नया नोट जारी करेगा. इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत होंगे. नोट के पीछे 'रानी की वाव' की तस्वीर है. इस तस्वीर के जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को साझा किया जा रहा है. इस नोट का रंग लैवेंडर है. नोट पर अन्य डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न बने हुए हैं. नोट का साइज 66 एमएम गुणा 142एमएम है.
बता दें कि आरबीआई ने साफ कर दिया है कि नए नोट के जारी होने के साथ ही पुराने नोट की वैधता बरकरार है. नए बैंक नोट जारी होने के साथ ही इन्हीं धीमे-धीमे प्रचलन में लाया जाएगा. 
आरबीआई के अनुसार 100 रुपये के नए नोट की खास बातें इस प्रकार हैं -
जहां पर 100 अंक लिखा हुआ है वहां (जांच में) पर आर-पार देखा जा सकेगा.
100 अंक छिपा भी हुआ है. 
देवनागरी में भी 100 अंक लिखा हुआ है. 
महात्मा गांधी की तस्वीर मध्य में लगी हुई है. 
छोटे शब्द जैसे आरबीआई, भारत, इंडिया और 100 लिखे गए हैं.
नोट को टेढ़ा करने में उसके धागे का हरा रंग नीला हो जाता है. इस धागे में भारत और RBI लिखा हुआ है.
आरबीआई के गवर्टन का गारंटी देने वाला कथन महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिने ओर लिखा हुआ है. 
नोट के दाहिने हिस्से में अशोक स्तम्भ

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची