जो अपने जीवन से परेशान है वह इस महिला से सीखो की जिंदगी कैसे जी जाती है

जो लोग अपने जीवन से परेशान है और थोड़ी सी सामने परेशानी आ जाती है तो अपने जीवन को खत्म करने से भी नही चूकते है पर उंन्हे देखना चाहिए कि उनसे भी बुरी हालत में लोग अपना जीवन जीते है ऐसी ही एक कहानी है लूसी की जो 28 साल की जिनकी लंबाई 2 फीट है। वह ब्रिटीआन बॉन नाम की बीमारी से पीड़ित है पर लूसी अपने आपको लाचार नही मानती है और अपनी चार साल की बेटी एंजेल के साथ को मौज मस्ती करती है। लूसी के पति उसकी हर समय मदद करते है और अपनी पत्नी को अपने ऊपर बोझ नही समझते है। जब लूसी अपना बचपन याद करती है तो वह रो जाती है पर अपने आप को किसी से कम नही मानती है लूसी की बेटी स्कूल नही जाती है बल्कि उसे घर और ही पढ़ाती है और लूसी की माँ बताती है कि लूसी की बीमारी को में सही नही करा पाई जिससे उसका जीवन नरक बन गया। लूसी का माँ और बताती है कि लूसी भाई भी इसी बीमारी से ग्रस्त है पर उसका भाई अपने आपको लाचार नही मानता है। लूसी की परिवार के सभी सदस्य उसकी मदद करते है। साथ एक सगठन ने लूसी के पति की नोकरी और बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है साथ है लूसी को स्कॉलरशिप भी दी। सभी से निवेदन है कि इनकी सहायता करें।

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची