प्रथमिक विद्यालय को बनाया इस्लामिया विद्यालय, शुक्रवार की छुट्टी और रविवार को होती है पढ़ाई

 शुक्रवार को होती है छुट्टी, रविवार को खुलता है स्कूल
- विद्यालय में हेडमास्टर समेत पांच मुस्लिम शिक्षक हैं तैनात
- निरीक्षण में पहुंचे बीईओ तो हुई जानकारी, थमाया नोटिस           सलेमपुर। ब्लाक क्षेत्र का एक परिषदीय स्कूल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार संचालित हो रहा है। नवलपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय रविवार को स्कूल खुलता है, जबकि जुमे के दिन यानि शुक्रवार को छुट्टी रहती है। इसी आधार पर मिड-डे-मील भी बनता है। यह व्यवस्था कब से और किसके आदेश पर है, कुछ पता नहीं। शुक्रवार को विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे बीईओ स्कूल बंद देख अवाक रह गए। कागज में बेसिक प्राथमिक विद्यालय अंकित विद्यालय की दीवारों पर इस्लामिया स्कूल लिखा हुआ था। बीईओ ने नोटिस देकर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।
सलेमपुर ब्लॉक में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 139 प्राथमिक व 53 जूनियर विद्यालय स्थापित हैं। महकमे की ओर सेे दशकों पूर्व नवलपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के नाम से स्कूल खोला गया, लेकिन मनमाने ढंग से इस स्कूल का नाम इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय कर दिया गया है। मुस्लिम संस्थाओं की तरह ही विद्यालय में रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश रहता है। विद्यालय में 2008 से गांव के ही खुर्शीद अहमद प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। इनके अलावा दो सहायक अध्यापक व दो शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। विद्यालय में कुल 91 छात्र पंजीकृत हैं। शिक्षण कार्य व अ‌भिलेख उर्दू में होता है, जबकि बैंक व टीसी में बेसिक प्राथमिक विद्यालय के नाम लिखा जाता है। शुक्रवार को एमडीएम के रिर्पोट में शून्य दर्ज किया जाता है। बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र शुक्रवार सुबह 9.45 बजे जांच करने पहुंचे तो विद्यालय बंद मिला। विद्यालय का नाम इस्लामिया प्राइमरी स्कूल नवलपुर देख बीईओ अवाक रह गए। इस बाबत बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने कहा कि प्रधानाध्यापक मनमाने तरीके से चला रहे हैं। इसको लेकर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उधर, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय का कहना था कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कराई जाएगी। अगर यह गलत है तो कार्रवाही होनी चाहिए।


r

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची