बिना लाइट के दौड़ी १५ किलोमीटर बस, सेहम रहे यात्री, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

नोएडा सिटी सेंटर से अलीगढ़ जा रही अलीगढ़ डिपो की बस में मौजूद 60 यात्रियों की जिंदगी रविवार की रात भगवान भरोसे रही। यह बस करीब 15 किलोमीटर तक मोबाइल टार्च की रोशनी के सहारे सड़क पर दौड़ी। बाद में एक मिस्त्री की सहायता से बस की लाइट ठीक कराई गई। इस दौरान यात्रियों की जान सांसत में बनी रही। रविवार शाम करीब 6 बजे अलीगढ़ डिपो की बस यूपी 81 एएफ 1785 नोएडा सिटी सेंटर से 60 यात्रियों को लेकर अलीगढ़ के लिए निकली थी। यमुना एक्सप्रेसवे से अलीगढ़-टप्पल मार्ग पर उतरते ही बस की हेडलाइट समेत गाड़ी के अंदर की लाइट गुल हो गई। इससे यात्री सहम गए। 
नोएडा सिटी सेंटर से आ रही थी बस, 60 सवारियां थीं मौजूद

बस चालक ने काफी देर तक लाइट सही करने की कोशिश की लेकिन लाइट नहीं सही हुई। इसके बाद चालक ने अपने संपर्क के जरिए मिस्त्री की तलाश शुरू की। मोबाइल पर हुई बात में मिस्त्री ने रात में टप्पल पहुंचने से मना कर दिया और गांव भरतपुर तक बस लाने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर दो मोबाइल टार्च की रोशनी की सहायता से बस लेकर चल पड़ा। करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चालक ने अंधेरी रात में सड़क के गड्ढों आदि से जूझते हुए भरतपुर बझेड़ा गांव बस पहुंची। भरतपुर बझेड़ा में मिस्त्री अर्जुन सिंह सड़क किनारे ही खड़े मिले। उन्होंने करीब 20 मिनट की कोशिश के बाद बस की सभी लाइटों को ठीक किया, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली और बस अलीगढ़ के लिए रवाना हो सकी।

इस मामले पर अलीगढ़ डिपो के एआरएम लोकेंद्र राजपूत ने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसा मामला नहीं आया है। तकनीकी फाल्ट किसी भी गाड़ी में कभी भी आ सकती है। चालक, परिचालक को इस बात की जानकारी मुझे देनी चाहिए थी। टप्पल में रोडवेज का स्टेशन है। जानकारी मिलती तो वहां से फोरमैन को भेजकर गाड़ी को सही कराया जाता अथवा दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कराया जाता। इस तरह चालक को गाड़ी नहीं चलानी चाहिए थी। मामले की जांच कराई जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची