Coronavirus ने दुनिया की अर्थव्यवस्था का किया बंटाधार !



Imf chief Kristalina Georgieva


Coronavirus ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को मंदी की तरफ धकेल दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि COVID-19 महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर धकेल दिया है, जिससे विकासशील देशों को मदद के लिए बड़े पैमाने पर धन की आवश्यकता होगी।
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, शुक्रवार को आईएमएफ चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि यह स्पष्ट है कि हमने एक मंदी में प्रवेश किया है, जो कि वैश्विक वित्तीय संकट के बाद 2009 से भी बदतर होगा।मौजूदा हालात में विकासशील देशों को इससे उबारने में बड़े फंड की जरूरत होगी। शुरुआती अनुमान के मुताबिक यह राशि 2.5 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है। हालांकि, उन्होंने यह चेताया कि यह शुरुआती अनुमान है और यह राशि बढ़ भी सकती है। 

क्या है कोरोनावायरस के लक्षण और इलाज ?

अभी से ही कम आय वाले 80 देशों ने आईएमएफ से आपात मदद मांगी है। उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि इनके भंडार और घरेलू संसाधन नाकाफी साबित होंगे। ऐसे में आईएमएफ को इस हालात से निपटने के लिए तेजी से काम करना होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची