इस महीने से कम हो सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम !

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस कदर बढ़ रहे है कि रुकने का नाम नहीं ले रहे है वहीं तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष हमलावर है. वहीं लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर कीमत में दाम कब कम होगे. तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बयान दिया है. कहा कि उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादक देशों से तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है ताकि भारतीय उपभोक्ताओं को ईंधन की बढ़ते दामों से छुटकारा मिल सके.


मांग ज्यादा के कारण बढ़ रहे हैं तेल के दाम बढ़ोतरी

 मीडिया से बातचीत करते हुए तेल मंत्री ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में, प्रमुख तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते मांग में भारी गिरावट आई थी. ये देश ज्यादा कमाई करने के चक्कर में कम ईंधन का उत्पादन कर रहे हैं. जबकि अभी भी ईंधन का उत्पादन कम किया जा रहा है इसका कारण यह है कि अब कोरोना वायरस की जो स्थिति पहले थी, वैसी नहीं है. मांग ज्यादा बढ़ने के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं.

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची