पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें ? जानें सिर्फ 2 मिनट में

दोस्तों नमस्कार आपका न्यूज मॉल टीवी में स्वागत है । हम आपके विभिन्न समस्याओं के समाधान से संबंधित आर्टिकल लाते रहते है जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद होता है और आपकी समस्या का निराकरण हो जाता है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आपके लिए आज ऐसा आर्टिकल लाए है जो कि आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। 


आज कि समस्या है- पैन कार्ड खो गया है और पैन नंबर भी पता नहीं तो डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए पैन नंबर कैसे निकाला जाएगा  ?


जितेंद्र कश्यप

नई दिल्ली : आज के समय पर हर किसी के पास पैन कार्ड है क्योंकि बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या डिपॉजिट या निवेश करना हो, सभी तरह के महत्वपूर्ण वित्तीय लेन-देन (Financial transactions) में पैन नंबर (PAN CARD) देना अनिवार्य हो गया है। बिना पैन नंबर के न तो आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं, और न ही रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। और बैंक में केवाईसी करानी हो तो आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड (PAN CARD) मांगते है पर अगर पैन कार्ड खो जाए या नष्ट हो जाए, तब क्या करेंगे? इस लेख में हम बताएंगे की अपने खोए हुए पैन कार्ड का पैन नंबर कैसे प्राप्त कर सकते हैं?







पैन कार्ड (PAN CARD) या इनकम टैक्स संबंधी कोई भी जानकारी देने के पहले, आयकर संपर्क केंद्र  की ओर से आपकी पहचान सत्यापित (Identity verification) की जाती है। इसलिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के पहले अपने संबंध में कुछ व्यक्तिगत डिटेल एकत्र करके रख लें। आपसे नीचे बताए गए कुछ डिटेल पूछे जा सकते हैं 


अपना पूरा नाम और उसकी सही स्पेलिंग, जैसी कि पैन कार्ड में दर्ज है

अपनी जन्मतिथि, तारीख, महीने और वर्ष सहित

पिता का नाम सही स्पेलिंग सहित

स्थाई या स्थाई पता जोकि पैन कार्ड के आवेदन में दर्ज कराया था

फोन नंबर या मोबाइल नंबर जोकि पैन कार्ड के साथ दर्ज कराया है

आधार नंबर के अंतिम 4 अंक (अगर आपका आधार पैन नंबर से लिंक है तो)

अब नीचे बताए गए तरीके से पैन कार्ड नंबर जानने की प्रक्रिया शुरू कीजिए।


स्टेप 1-आयकर संपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 पर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करें।


स्टेप 2 : आयकर संपर्क केंद्र से  कॉल के कनेक्ट होने पर  आपसे  जानकारी प्राप्त करने के लिए भाषा का चयन करने को कहा जाएगा-


हिंदी के लिए 1 दबाएं

 अंग्रेजी के लिए 2 दबाएं

स्टेप 3- आपके सामने पैन कार्ड और इनकम टैक्स संबंधी कुछ विकल्प पेश किए जाते हैं,  जैसे कि-


पैन की जानकारी के लिए 1 दबाएं

आयकर रिटर्न की ऑनलाइन जानकारी और रिफंड के लिए 2 दबाएं

कर भुगतान के लिए 3 दबाएं

अन्य जानकारी के लिए 4 दबाएं

टैक्सपेयर रिलेशनशिप एजेंट से बात करने के लिए 5 दबाएं

क्योंकि आपको अपना पैन नंबर पैन कार्ड का नंबर पता करना है इसलिए 1 नंबर दबाएं ।


स्टेप 4- कुछ ही सेकंड में आपकी, आयकर संपर्क केंद्र  के कर्मचारी से बातचीत शुरू हो जाएगी। वह आपसे पूछेगा कि वह आपकी किस प्रकार मदद कर सकता है।  आपको बताना पड़ेगा कि आपका पैन कार्ड खो गया है या भूल गए हैं। अब आप अपना पैन नंबर जानना चाहते हैं।


स्टेप 5: हेल्पलाइन कर्मचारी की ओर से पहले यह कन्फर्म किया जाएगा कि आप  ही उस पैन कार्ड के वास्तविक मालिक हैं कि नहीं। इसके लिए आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी जैसे कि  आपके नाम की पूरी स्पेलिंग,  आपका फोन नंबर, आपका पता,   पिता का नाम,  आपकी जन्म तिथि, आधार के अंतिम  4 अंक वगैरह। 


स्टेप 6:  आपकी ओर से दी गई जानकारियों का इनकम टैक्स विभाग के पास मौजूद पैन कार्ड डेटाबेस के साथ मिलान किया जाएगा। सूचनाओं से मिलान होने पर आपकी पहचान सत्यापित (verified) हो जाएगी। इसके बाद आयकर संपर्क केंद्र का कर्मचारी आपका पैन कार्ड नंबर बता देगा। एक बार नोट कराने के बाद दोबारा बताकर मिलान भी कराएगा।


इसे कहीं लिख कर के रख लीजिए। डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने या  तत्काल जरूरत पर ई-पैन कार्ड पैन कार्ड निकालने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो आपको ये जानकारी कैसे लगी हो तो हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दे और हमारे  और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमें फॉलों करना न भूलें ।


Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची