अगर आधार कार्ड नंबर खो गया है और ना ही नामांकन वाली स्लिप है तो इस ट्रिक से निकाले आधार नंबर

 अगर आधार कार्ड नंबर खो गया है और ना ही नामांकन वाली स्लिप है तो इस ट्रिक से निकाले आधार नंबर

नमस्कार दोस्तों मैं आपके लिए वीडियो और आर्टिकल के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान लाता रहता हूं और इनके जरिए आपकी समस्या का निराकरण हो जाता है । इसलिए आज मैं आपके लिए ऐसी समस्या का समाधान लेकर आया हूं जो लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है और इसका समाधान नहीं मिल पा रहा है तो दोस्तों समस्या ये है कि लोग अपना आधार कार्ड खो देते और नामांकन पर्ची भी नहीं होती है तो आधार कार्ड कैसे निकलेगा ?  तो चिंता की कोई बात नहीं है आप सही जगह पर आये है । आपको यहां आपकी समस्या समाधान 100 प्रतिशत मिलेगा।


 लेखक- जितेंद्र कश्यप

नई दिल्ली


इन स्टेप का प्रयोग करें और अपना आधार कार्ड नंबर निकाले

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको आधार नंबर पता नहीं तो और ना ही आपके पास नामांकन पर्ची है । तो आप इस ट्रिक के जरिए अपना आधार नंबर और नामांकन नंबर पता कर सकते है और अपना आधार कार्ड निकाल सकते है । तो सबसे पहले आपको अपने पास अपनी कुछ जानकारी लिखकर रखनी होगी । इसमें आपका सही नाम, पिता या पति का नाम, जन्मतिथि, लिंग, अपने क्षेत्र का पिनकोड,राज्य का नाम का लिखना होगा और आपको इसमें ये ध्यान रखना है । कि जो आधार कार्ड में जानकारी थी वह आपको सही पता होना चाहिए नहीं तो आपका आधार कार्ड नहीं निकलेगा। इसके बाद आपको आधार कार्ड के टॉल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करनी होगी और आपको इसमें सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुननी होगी और उसके बाद आपको 1 दबाना होगा और फिर उसके बाद 9 दबाना होगा । फिर उसके बाद आप कस्टमर केयर से बात कर सकते है । वह आपसे आधार कार्ड वाली सभी जानकारी पूछेगा आपकी सभी जानकारी सही हो जाने के बाद आपको वह नामांकन नंबर बता देगा । जिसे आप  कॉपी पर नोट कर लेगे । ये सब पूरा हो जाने के बाद आप कॉल को कट कर दीजिए इसके बाद फिर 1947 पर कॉल कीजिए फिर से अपनी भाषा चुनिए इसके बाद 1 दबाएं और इसे पूरा सुने उसके बाद आप 2 दबाएं जिसके बाद आपको अपनी नामांकन नंबर टाइप करने के लिए कहेगा और उसके बाद आपको अपने एरिया का पिनकोड डालना होगा। फिर आपको वह आधार नंबर बता देगी और आधार नंबर नोट कर ले। इसके बाद यूआईएडीआई की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।



 

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची