घर बैठे बदले अपने EPF अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सिर्फ 2 मिनट में

#EPFMOBILENUMBERCHANGE, #EPF MOBILE NUMBER UPADATE, #EPFNEWS, VIRAL CONTENT,NEWS MALL TV,

दोस्तों नमस्कार आपका न्यूज मॉल टीवी में स्वागत है । हम आपके विभिन्न समस्याओं के समाधान से संबंधित आर्टिकल लाते रहते है जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद होता है और आपकी समस्या का निराकरण हो जाता है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आपके लिए आज ऐसा आर्टिकल लाए है जो कि आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। 


आज की समस्या है- EPFअकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले?

जितेंद्र कश्यप, न्यू़ज ए़डिटर

नई दिल्ली

अगर आप अपनी सैलरी से ईपीएफ में पैसे जमा करते हैं तो आपको अपने पीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. वैसे ईपीएफओ अपने सदस्यों को मोबाइल नंबर के जरिए एसएमएस के माध्यम से अपडेट देता रहता है. खास बात ये है कि मोबाइल नंबर के जरिए आप अपने खाते में कुछ परिवर्तन भी कर सकते हैं. लेकिन, कई बार गलत मोबाइल नंबर या मोबाइल नंबर चेंज होने की दशा में ऐसा नहीं कर पाते हैं. दरअसल, पीएफ अकाउंट बैलेंस देखने से लेकर कोई भी परिवर्तन या पैसे निकलवाने के लिए फोन नंबर आवश्यक है और अगर किसी कारणवश आप रजिस्टर फोन नंबर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसमें बदलाव कर लें.





अहम बात ये है कि आपका जो नंबर पीएफ अकाउंट में रजिस्टर है, वो चालू होना चाहिए ताकि कोई ओटीपी आने पर आप बता सके. अगर आपके साथ भी फोन नंबर वाली दिक्कत है तो आसानी से इसे बदल सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि आप किस तरह से पीएफ अकाउंट से फोन नंबर कैसे बदल सकते हैं । आइये जानते इसका प्रोसेस...


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेबंर्स के लिए कई नई सुविधाएं शुरू की हैं. EPF सदस्य अब EPF  वेब पोर्टल के जरिए अपना मोबाइल नंबर EPFO डाटाबेस में रजिस्टर कर सकते हैं. UAN मेंबर पोर्टल के जरिए मेंबर्स अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर भी चेंज कर सकते हैं.


EPF अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने का तरीका


EPF मेंबर पोर्टल पर जाएं https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ और अपन अकाउंट में लॉग इन करें.

मैनेज सेक्शन में कॉन्टेक्ट डिटेल पर क्लिक करें.

चेक मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया सेक्शन खुल जाएगा.

दो बार नया मोबाइल नंबर भरें.

अब the 'Get Authorization Pin'  पर क्लिक करें.

आपके नए नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

दिए गए स्पेस में सही ओटीपी को भरें और सबमिट बटन क्लिक करें.

ईपीएफ पोर्टल में आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी