होम | क्रिकेट | पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले इस गेंदबाज की मची थी धूम, अब है टीम इंडिया से बाहर j itendra kashyap की रिपोर्ट , अंतिम अपडेट: गुरुवार अक्टूबर 27, 2016 04:21 PM IST इरफान पठान (फाइल फोटो) खास बातें एक समय कपिल के स्तर के हरफनमौला माने जा रहे थे इरफान टी20 वर्ल्डकप विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं 'जूनियर पठान' गेंद को दोनों ओर स्विंग कराते हैं, अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं क्रिकेट का खेल कितना अनिश्चितता से भरा हैं, इरफान पठान को देखकर समझा जा सकता है. वडोदरा के इस क्रिकेटर को एक समय महान कपिल देव के स्तर का ऑलराउंडर माना जा रहा है. अपने करियर के शुरुआती दौर में ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से बड़ा क्रिकेटर बनने की चमक दिखाई थी. पाकिस्तान के खिलाफ वहीं के मैदान में हैट्रिक लेना कोई हंसी खेल नहीं है, लेकिन घुंघराले बाल वाले इरफान ने इसे वर्ष 2006 में कराची के मैदान पर अंजाम दिया था. उनके शिकार भी पुछल्ले बल्लेबाज नहीं बल्कि टॉप आर्डर के सलमान बट, यूनुस खान और मो. यूसुफ थे. इरफान का ...