अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की दिवाली के मौके पर होगी वापसी

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की दिवाली के मौके पर होगी वापसी





अमेज़न ने 1-5 अक्टूबर को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन किया था। सेल में ग्राहकों के लिए कई ऑफर पेश किए गए थे। कई एचडीएफसी कार्ड धारकों ने तो कैशबैक भी फायदा उठाया होगा। अगर आप इस सेल का फायदा उठाने से चूक गए थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी 17-20 अक्टूबर को एक बार फिर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आयोजित करने वाली है।

अगले सोमवार से अमेज़न इंडिया एक बार फिर स्मार्टफोन, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, गेम, फैशन, टेलीविज़न सेट और अन्य प्रोडक्ट पर ऑफर देगी। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि पिछली सेल के ही शानदार ऑफर की वापसी होगी, या फिर नए ऑफर पेश किए जाएंगे। अगर पुराने ऑफर की वापसी होती है तो आप मोटो जी4 प्लसलेईको ले मैक्स 2शाओमी रेडमी नोट 3कूलपैड मेगा 2.5डी और लेनोवो वाइब के4 नोट जैसे प्रोडक्ट सस्ते में खरीदने के लिए तैयार रहें।

संभव यह भी है कि इस बार के ऑफर पिछली सेल जितने शानदार ना हों। और कंपनी इस सेल में कुछ नए प्रोडक्ट सस्ते में उपलब्ध कराए। उम्मीद है कि अमेज़न आने वाले दिनों में इसके बारे में ज्यादा स्थिति साफ करेगी।

पिछली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में अमेज़न इंडिया ने करीब 1 करोड़ 50 लाख प्रोडक्ट बेचने का दावा किया था। कंपनी की वेबसाइट को पहले 12 घंटे में एक बिलियन पेज व्यू मिले थे। पिछले साल की सेल की तुलना में इस साल के आंकड़े सात गुना ज्यादा थे।

इस सेल में अमेज़न प्राइम सब्सक्राइबर ने सेल के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी की थी। बताया गया है कि सेल के दौरान हर तीन में एक पैकेज प्राइम शिपमेंट का हिस्सा था। सेल के दौरान अमेज़न ने सबसे ज्यादा ट्रैफिक टेलीविज़न और मोबाइल कैटेगरी के बेचे।

ध्यान रहे कि यह सेल साल का आखिरी सेल हो। ऐेसे में आप सेल से पहले सारी तैयारियां कर लें, जैसे कि अमेज़न अकाउंट खोलना, फोन पर अमेज़न ऐप इंस्टॉल करना और पेमेंट पेज पर क्रेडिट कार्ड डिटेल पहले से स्टोर रखना। इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप सेल का भरपूर फायदा उठाया पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें।

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची