शी जिनपिंग चीन के लिए भारत को मानते हैं चुनौती - अमेरिकी विशेषज्ञ
शी जिनपिंग चीन के लिए भारत को मानते हैं चुनौती - अमेरिकी विशेषज्ञ
भारत- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसे नेता के रूप में देखते हैं, जो अपने देश के हित में कोई भी कदम उठा सकते हैं और भारत एशिया महाद्वीप में उनके लिए चुनौती साबित हो सकता हैं। भारत के साथ अमेरिका और जापान की नजदीकियां बीजिंग के लिए चिन्ता कारण बन रही है। चीनी मामलों की एक्सपर्ट बोनी एस ग्लेसर ने सेंन्टर फाॅर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) में कहा कि यह चाइना और भारत के संबंधों के लिए हितकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द शी जिनपिंग को दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात करना चाहिए। उन्हें आशा है कि भारत की चीन को चुनौती देन की कोई पाॅलिसी नहीं होगी। खासकरर साउथ चाइना समुद्र विवाद मामले में भारत को नहीं पड़ना चाहिए। बता दें कि पिछले 16 जून से डोकलाम में भारत ने चीनी टुकड़ी को सड़क निर्माण के काम को रोक रखा है और तभी से दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने है।
Comments