Posts

Showing posts from December, 2017

आधार कार्ड ने ली शहीद जवान की मां की जान

Image
आधार कार्ड ने ली शहीद जवान की मां की जान अलीगढ़- (जितेन्द्र कश्यप)  पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय जवानों के मनोबल बढ़ाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं और उनके परिवार के लिए बहुत सी योजना चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शहीद हुए जवानों के परिवारों वालों के साथ गलत व्यवहार करनी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ये घटना हरियाणा के सोनीपत जिलें में देखने को मिली । यहां कारगिल में शहीद हुए विजय थापर की मां के साथ हुआ, इस शहीद की मां अचानक बीमार हो जाने के कारण बेटे ने अस्पताल में भर्ती कराया, पर अस्पताल प्रबंधन ने उस शहीद की मां के बेटे की एक न सूनी और उसे अस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया कि आपके पास ऑरजीनल आधर कार्ड नहीं हैं हम जब तक आपकी मां को भर्ती नहीं कर सकते, बेटे के पास सभी जरुरी कागजात होते हुए भी अस्पताल उन्हें भर्ती नहीं किया बस हमें ओरजिनल आधार कार्ड लाने की मांग करता रहा पर इसके बाद भी बेटा बहुत विनती करता रहा पर अस्पताल प्रबंधन का दिल नहीं पसीज और शहीद की मां ने दम तोड़ दिया। अब बेटे ने ठान है कि मैं इस लालची अस्पताल के खिलाफ मां की तेरहवीं के बाद जंग शुरू कर...

4जी की स्पीड से घोटाला, 2जी की स्पीड से फैसला

Image
4जी की स्पीड से घोटाला, 2जी की स्पीड से फैसला सबूत के अभाव के कारण फिर आरोपी बरी अलीगढ़-  आखिरकार 2जी घोटाले के सभी आरोपी बरी हो गए इतने सालों से चल रहे घोटाले के केस को सीबीआई की स्पेशल अदालत ने इसलिए बरी कर दिया। कि कोर्ट के पास पर्याप्त सबूत नहीं थे इस मामले के मुख्य आरोपी ए राजा और कनिमोझी थे। जब ये लोग अदालत में पेश होने के लिए आए, तो इनके माथे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दे रही थी और कनिमोझी तो मुस्कारते हुए अदालत में पेश होने के लिए जा रही थी, इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें पता था फैसला हमारे पक्ष में आएगा। अब सवाल ये उठता है कि आखिर घोटाला किसने किया और जो पैसा था वे कहां गया, क्या पैसा हवा खा गई? क्या सिर्फ यह केस चलाने का एक दिखावा था? जो अब कोर्ट पर सवाल उठना लाजिमी है कि इतने सालों सीबीआई एक भी सबूत नहीं इकठ्ठा कर पाई ओर साथ ही इतना समय भी बरबाद किया। ये कोई पहला मामला नहीं कि इतना लम्बा केस चलने के बाद आरोपियों को बरी कर दिया। इससे पहले हिट एंड रन मामले में कोर्ट सबूत के अभाव में सलमान खान को बरी किया था, आरुषी हत्याकांड में भी आरोपियों को बरी कर दिया थ...