इन एक करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, क्या इसमें है आपका नाम ?

 इन एक करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

आज के समय में शहर हो या गांव सभी जगह खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. इसी को देखते हुए, केंद्र सरकार की योजना है कि अगले 2 सालों में 1 करोड़ से ज्यादा  फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएं.

एक करोड़ लोगों को दिए जाएंगे गैस कनेक्शन


दरअसल, पेट्रोलियम सचिव तरूण कपूर ने कहा कि सरकार अगले 2 सालों में 1 करोड़ और जरूरतमंदों को फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन देगी. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल बजट पेश करते हुए उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने की घोषणा की थी.


गैस कनेक्शन लेने पर सरकार देती है इतने रुपये



गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन गुजारने वाले लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन दिया जाता है. अब तक बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना से लाभ मिल है. वहीं सरकार उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाले हर परिवार को 1,600 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

Comments

Popular posts from this blog

कश्यप निषाद महासभा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

UPPSC RO ARO Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO-AROभर्ती का परिणाम जारी, यहां चेक करें पूरी सूची