Posts

media khabar

https://classroom.google.com/c/NzE2NzE5NjY1Mlpa

केन्द्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

केन्द्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की      केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज देशभर, हरियाणा और आस-पास के क्षेत्रों व जम्मू एवं कश्मीर में विशेष तौर पर कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा आन्तरिक सुरक्षा की समीक्षा की। हरियाणा में इस समय स्थिति नियन्त्रण में है। स्थिति पर सावधानी से निगरानी रखी जा रही है। हरियाणा के डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियन्त्रण में रखा जाएगा। गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर में पुलवामा में जारी एनकाउन्टर की समीक्षा भी की। उन्होने इस घटना में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कार्मिक और सीआरपीएफ के दो कार्मिकों के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना व्यक्त की। उन्होने इन बहादुर पुलिस कर्मियों के परिवारों के प्रति हार्दिक दुःख व्यक्त किया है। आतंकवादी सरकारी मकानों में छिपे हुए है उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए अभियान जारी है। आतंकवादियों की संख्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही है। जम्मू-कश्मीर के दो विशेष पुलिस अधिकारी उस बिल्डिंग में फसे हुए है जहां आतंकवादी छिपे हुए है। गृह मंत्री न...

स्वतंत्रता दिवस

जितेंद कश्यप की आेर से  देशवासियाें को   70 वें  स्वतंत्रता  दिवस की हार्दिक शुभकामनाएें

शी जिनपिंग चीन के लिए भारत को मानते हैं चुनौती - अमेरिकी विशेषज्ञ

Image
शी जिनपिंग चीन के लिए भारत को मानते हैं चुनौती - अमेरिकी विशेषज्ञ भारत- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसे नेता के रूप में देखते हैं, जो अपने देश के हित में कोई भी कदम उठा सकते हैं और भारत एशिया महाद्वीप में उनके लिए चुनौती साबित हो सकता हैं। भारत के साथ अमेरिका और जापान की नजदीकियां बीजिंग के लिए चिन्ता कारण बन रही है। चीनी मामलों की एक्सपर्ट बोनी एस ग्लेसर  ने सेंन्टर फाॅर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) में कहा कि यह चाइना और भारत के संबंधों के लिए हितकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द शी जिनपिंग को दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात करना चाहिए। उन्हें आशा है कि भारत की चीन को चुनौती देन की कोई पाॅलिसी नहीं होगी। खासकरर साउथ चाइना समुद्र विवाद मामले में भारत को नहीं पड़ना चाहिए। बता दें कि पिछले 16 जून से डोकलाम में भारत ने चीनी टुकड़ी को सड़क निर्माण के काम को रोक रखा है और तभी से दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने है।

अमेठी में लगे राहुल गांधी के गुमशुदगी के पोस्टर

Image
अमेठी में लगे राहुल गांधी के गुमशुदगी के पोस्टर अमेठी-   कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में लगे गुमशुदगी के पोस्टर। जिसको काग्रेस ने बीजेपी और संघ की साजिश करार दिया। हम आपको बता दे कि अमेठी में राहुल गांधी के जगह-जगह पर गुमशुदगी के पोस्टर लगे है जिसमें लिखा है ‘‘राहुल गांधी लापता है‘‘ इनके कार्यकाल में विकास कार्य ठप रहा है। जिससे अमेठी की जनता अपने को ठगा और अपमानित महसूस कर रही है। जो भी व्यक्ति इनकी (राहुल गांधी) की जानकारी देगा। उसे उचित पुरस्कार दिया जाएगा। निवेदक ‘‘ अमेठी की जनता’’ इस प्रकार की सारी बातें इस पोस्टर में लिखी है। इस पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने बीजेपी और आरएसएस की  साजिश बताया है और कहा कि इस पूर्व भी इस प्रकार की घटना सामने आई थी हम इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाएंगे। बीजेपी के उपाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने काग्रेस के द्वारा लगाए आरोप को का गलत बताया और कहा कि अगर राहुल गांधी जी ने अमेठी में विकास किया होता तो इस प्रकार नौबत नहीं आती। इस बीज, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी दुबे ने कहा कि कांग्रेस...

खबर वहीं जो है सही

जेके टीवी न्यूज आप को बताएगा दिनभर जी बड़ी खबरें और करप्शन करने वालों अफसरों की खोलेगा पोल तो देखते रहे जेके टीवी न्यूज खबर वहीं जो है सही।                                 ...

jitendra kashyap the republic times reporter and content writter

Image
yes this is person very important for india news