Posts

नाले में मिली व्यक्ति की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

Image
अलीगढ़ -  नगला मसानी के हजीरा रोड के नाले में 4 दिन से लापता व्यक्ति की लाश मिली। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक- संदीप मोतिविहार कॉलोनी, नगला मसानी का निवासी संदीप पुत्र राजू 6 अप्रैल 2021 से लापता था । जिसके बाद परिजनों ने कई स्थानों पर उनकी तलाश की।  रविवार को हजीरा रोड पर जब लोग को किसी चीज काफी दुर्गंद आने लगी तो लोगों ने देखा कि नाले में लाश पड़ी हुई है जिसको देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को नाले से निकाला और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस महीने से कम हो सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम !

Image
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस कदर बढ़ रहे है कि रुकने का नाम नहीं ले रहे है वहीं तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष हमलावर है. वहीं लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर कीमत में दाम कब कम होगे. तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बयान दिया है. कहा कि उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादक देशों से तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है ताकि भारतीय उपभोक्ताओं को ईंधन की बढ़ते दामों से छुटकारा मिल सके. मांग ज्यादा के कारण बढ़ रहे हैं तेल के दाम बढ़ोतरी   मीडिया से बातचीत करते हुए तेल मंत्री ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में, प्रमुख तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते मांग में भारी गिरावट आई थी. ये देश ज्यादा कमाई करने के चक्कर में कम ईंधन का उत्पादन कर रहे हैं. जबकि अभी भी ईंधन का उत्पादन कम किया जा रहा है इसका कारण यह है कि अब को रोना वायरस की जो स्थिति पहले थी , वैसी नहीं है. मांग ज्यादा बढ़ने के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं.

इन एक करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, क्या इसमें है आपका नाम ?

Image
 इन एक करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर आज के समय में शहर हो या गांव सभी जगह खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. इसी को देखते हुए, केंद्र सरकार की योजना है कि अगले 2 सालों में 1 करोड़ से ज्यादा  फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएं. एक करोड़ लोगों को दिए जाएंगे गैस कनेक्शन दरअसल, पेट्रोलियम सचिव तरूण कपूर ने कहा कि सरकार अगले 2 सालों में 1 करोड़ और जरूरतमंदों को फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन देगी. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल बजट पेश करते हुए उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन  देने की घोषणा की थी. गैस कनेक्शन लेने पर सरकार देती है इतने रुपये गरीबी रेखा से नीचे  अपना जीवन गुजारने वाले लोगों को प्र धानमंत्री उज्ज्वला योजना  के तहत रसोई गैस का कनेक्शन दिया जाता है. अब तक बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना से लाभ मिल है. वहीं स रकार उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाले हर परिवार को 1,600 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट किया जारी, 10वीं में प्रज्ञा कश्यपने किया टॉप

CGBSE Result 2020 for 10th and 12th:  छत्तीसगढ़ बोर्ड यानि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की इस वर्ष की कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा कर दी गयी है। 12वीं में टिकैश वैष्णव टॉपर हैं जबकि 10वीं में प्रज्ञा कश्यप टॉपर हैं।  छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में इस बार 10वीं में 73.62% और 12वीं 78.59% उत्तीर्ण हैं।  छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दे चुके छात्र अपना स्कोर कार्ड रिजल्ट पोर्टल पर cgbse.nic.in पर देख सकते हैं।

KASHYAP COMPUTER CENTER (CSC) IN ALIGARH

Image
कश्यप कम्प्यूटर सेंटर सीएससी (CSC) में आपका स्वागत है। हमारा सेंटर पर सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान की जाती है। जिसमें, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड संशोधन, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, कार-बाइक इंश्योरेंस, जन्म प्रमाण पत्र, जीवन प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, पीएम आवास फॉर्म, आधार कार्ड से पैसे निकलवाएं, ऑनलाइन जॉब फॉर्म, रिज्यूमे, ccc फॉर्म, नया राशन कार्ड, राशन से आधार कार्ड लिंक करवाएं, हाउस टैक्स, बिजली, सभी मोबाईल फोन के रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, वोटर कार्ड बनवाएं, मृत्यू प्रमाण पत्र आदि बनाने के कार्य किए जाते है।

भारत चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य, पाक का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

Image
भारत चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य फोटो- सोशल मीडिया फोटो- गूगल नई दिल्ली:  भारत बुधवार को 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुन लिया गया. भारत वर्ष 2021-22 के बीच सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर मौजूद रहेगा. इसके पहले 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85, 1991-92 और 2011-12 में भारत यह जिम्मेदारी निभा चुका है. सुरक्षा परिषद में मौजूदगी से किसी भी देश का यूएन प्रणाली में दखल और दबदबे का दायरा बढ़ जाता है. ऐसे में 8 साल बाद भारत का सुरक्षा परिषद में पहुंचना काफी अहम है. साथ ही पाक के इस जानकारी को सूनने के बाद बौखला गया। जिसके बाद पाकिस्तान घड़ियाल आंसू बहाने शूरू कर दिए है.

अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी

Image
अलीगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल चैनल न्यूज़ मॉल टीवी, जो आपको सबसे पहले खबर देता है साथ ही आपको फेक खबरों से बचाता है।, अगर आपको भी फेक ख़बरों से बचना है तो अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और आपके अपना यूट्यूब ट्यूब चैनल न्यूज मॉल टीवी को सब्सक्राइब करना ना भूलें। साथ हमें आप टेलीग्राम, व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम पर न्यूज़ मॉल टीवी को फॉलो कर सकते है। #newsmalltv यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब-https://www.youtube.com/channel/UCKIMwxYYJdR_hLbF27r8v8Q Social Media Handle फेसबुक पेज - https://www.facebook.com/newsmalltv/ टेलीग्राम पेज- https://t.me/joinchat/AAAAAFI4RrQ0_qiHGwNQ_g व्हाट्सएप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/CXi5lnGNuUWBiKUG3k4J02 इंस्टाग्राम-https://www.instagram.com/invites/contact/…