दिल्ली में 13 अक्टूबर को होगी ब्रिक्स वाणिज्य मंत्रियों की बैठक, कई मुद्दों पर बात टिप्पणियां नई दिल्ली: भारत गुरुवार को ब्रिक्स समूह (ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका) के वाणिज्य मंत्रियों की बैठक का आयोजन कर रहा है, जिसमें सदस्य राष्ट्र व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाने की व्यवस्था तय करेंगे. इस बैठक की मेहमाननवाजी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. बैठक में ब्राजील, चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका के वाणिज्य मंत्री भाग लेंगे. नई दिल्ली में एक अधिकारी ने कहा कि 13 अक्टूबर को दिनभर चलने वाले विचार विमर्श में मंत्री लघु एवं मझोले उद्यम, सेवा व्यापार, व्यापार से जुड़े बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर), व्यापार प्रोत्साहन, गैर शुल्क उपायों के प्रस्ताव तथा मानकीकरण के मुद्दे शामिल रहेंगे. इस बैठक में 'ब्रिक्स' एकल खिड़की सहयोग के लिए एक निर्धारित मानक तय करेंगे. सेवाओं का व्यापार बढ़ाने के लिए विचार विमर्श इस दृष्टि से उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल में सेवाओं पर व्यापार सुविधा करार पर सहमति के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) म...