Posts

सांसद जी ने लगाया जनता दरबार, लोगों की समस्यों का हुआ समाधान

Image
अलीगढ़- जहाँ लोगों की समस्या के लिए शनिवार वाले दिन योगी सरकार द्वारा जनता दरबार लगाने की पहल शुरू की थी इस पहल का शहरों में असर देखने को मिल रहा है। अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम द्वारा अपने निवास पर जनता दरबार लगाया और दूर दूर से आए फरियादियों की समस्यों को सुना और समस्यों का समाधान भी किया, ऐसे ही अलीगढ़ के गोंडा गांव के आए एक ग्रमीण से हमने बात की। तो ग्रमीण ने बताया की सांसद जी सभी की समस्या की सुनते है और  ज्यादतर समस्यों को जनता दरबार में निस्तारण कर देते है पर वहां पर कुछ फरयादी सांसद जी नाराज भी दिखे, दिल्ली के सी आर पी एफ में संविदा के पद एक कर्मचारी की हटा दिया गया जिसकी शिकायत को लेकर सांसद जी के पास आया पर वहाँ से भी उस फरयादी को खाली हाथ लौटना पड़ा, ऐसे ही कुछ nnc के छात्र अपनी समस्या को लेकर जनता दरबार में आए, तो उन परेशान छात्रों ने हमें समस्या बतायी, सघटर का कहना था कि हमें nnc के सी सर्टिफिकेट में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है और हमारी जगह दूसरे छात्रों को एडमिशन दे दिया है अगर अपनी बात रखते है तो हमें धमकी दी जाती है कि तुम सबको थाने में बंद करवा दिया जाएगा, इसी समस्या क...

अलीगढ़ सबसे बड़ा सड़क हादसा, 12 की मौत, सीएम योगी ने आर्थिक मदद जा किया एलान

Image
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार रात सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा से लोग जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बस सामने से मिनी बस से टकरा गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। 

बिना लाइट के दौड़ी १५ किलोमीटर बस, सेहम रहे यात्री, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Image
नोएडा सिटी सेंटर से अलीगढ़ जा रही अलीगढ़ डिपो की बस में मौजूद 60 यात्रियों की जिंदगी रविवार की रात भगवान भरोसे रही। यह बस करीब 15 किलोमीटर तक मोबाइल टार्च की रोशनी के सहारे सड़क पर दौड़ी। बाद में एक मिस्त्री की सहायता से बस की लाइट ठीक कराई गई। इस दौरान यात्रियों की जान सांसत में बनी रही। रविवार शाम करीब 6 बजे अलीगढ़ डिपो की बस यूपी 81 एएफ 1785 नोएडा सिटी सेंटर से 60 यात्रियों को लेकर अलीगढ़ के लिए निकली थी। यमुना एक्सप्रेसवे से अलीगढ़-टप्पल मार्ग पर उतरते ही बस की हेडलाइट समेत गाड़ी के अंदर की लाइट गुल हो गई। इससे यात्री सहम गए।  नोएडा सिटी सेंटर से आ रही थी बस, 60 सवारियां थीं मौजूद बस चालक ने काफी देर तक लाइट सही करने की कोशिश की लेकिन लाइट नहीं सही हुई। इसके बाद चालक ने अपने संपर्क के जरिए मिस्त्री की तलाश शुरू की। मोबाइल पर हुई बात में मिस्त्री ने रात में टप्पल पहुंचने से मना कर दिया और गांव भरतपुर तक बस लाने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर दो मोबाइल टार्च की रोशनी की सहायता से बस लेकर चल पड़ा। करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चालक ने अंधेरी रात में सड़क के गड्ढों आदि ...

प्रथमिक विद्यालय को बनाया इस्लामिया विद्यालय, शुक्रवार की छुट्टी और रविवार को होती है पढ़ाई

Image
 शुक्रवार को होती है छुट्टी, रविवार को खुलता है स्कूल - विद्यालय में हेडमास्टर समेत पांच मुस्लिम शिक्षक हैं तैनात - निरीक्षण में पहुंचे बीईओ तो हुई जानकारी, थमाया नोटिस            सलेमपुर। ब्लाक क्षेत्र का एक परिषदीय स्कूल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार संचालित हो रहा है। नवलपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय रविवार को स्कूल खुलता है, जबकि जुमे के दिन यानि शुक्रवार को छुट्टी रहती है। इसी आधार पर मिड-डे-मील भी बनता है। यह व्यवस्था कब से और किसके आदेश पर है, कुछ पता नहीं। शुक्रवार को विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे बीईओ स्कूल बंद देख अवाक रह गए। कागज में बेसिक प्राथमिक विद्यालय अंकित विद्यालय की दीवारों पर इस्लामिया स्कूल लिखा हुआ था। बीईओ ने नोटिस देकर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है। सलेमपुर ब्लॉक में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 139 प्राथमिक व 53 जूनियर विद्यालय स्थापित हैं। महकमे की ओर सेे दशकों पूर्व नवलपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के नाम से स्कूल खोला गया, लेकिन मनमाने ढंग से इस स्कूल का नाम इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय कर दिया गया है। मुस...

पंचतत्व में ‌‌‌विली‌‌न हुए कवि गोपालदास नीरज

Image
गुरुवार को चिर निंद्रा में सोए और महायात्रा पर निकले गीतकार पद्मभूषण गोपाल दास ‘नीरज’ का आखिरी कारवां शनिवार को अलीगढ़ पहुंच रहा है। गुरुवार को उनका दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था। नीरज के पौत्र पल्लव नीरज की अमेरिका से लौटने के लिए प्रतीक्षा की जा रही है। जिसके बाद दिल्ली से उन्हें          अलीगढ़ लाया जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद मेडिकल कालेज की टीम ले जाएगी इस बीच दिन भर नीरज के जनकपुरी स्थित आवास पर उनके प्रशंसकों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली से संचार माध्यम से जुड़े लोगों ने भी नीरज के जनकपुरी स्थित आवास की ओर रुख किया। कहा जा रहा है कि शनिवार को तीन या चार घंटे उनके पार्थिव शरीर को आवास पर रखा जाएगा। यहां पर उनके पार्थिव शरीर को वहीं पर रखने की तैयारी की जा रही है जहां पर वह विश्राम किया करते थे। उस कमरे से सभी सोफे, बेड आदि निकलवा कर कमरा खाली करवा दिया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोग एक साथ उस कमरे में आ सकें। जिसके बाद जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटमी विभाग की टीम उनकी पार्थिव शरीर को मेडिकल कालेज ले ...

आ गया 100 का नोट नए अंदाज में, जल्द लांच करेगा आरबीआई

Image
जितेंद्र कश्यप मुंबई:  देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई जल्द ही 100 रुपये का नया नोट जारी करेगा. इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत होंगे. नोट के पीछे 'रानी की वाव' की तस्वीर है. इस तस्वीर के जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को साझा किया जा रहा है. इस नोट का रंग लैवेंडर है. नोट पर अन्य डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न बने हुए हैं. नोट का साइज 66 एमएम गुणा 142एमएम है. बता दें कि आरबीआई ने साफ कर दिया है कि नए नोट के जारी होने के साथ ही पुराने नोट की वैधता बरकरार है. नए बैंक नोट जारी होने के साथ ही इन्हीं धीमे-धीमे प्रचलन में लाया जाएगा.  आरबीआई के अनुसार 100 रुपये के नए नोट की खास बातें इस प्रकार हैं - जहां पर 100 अंक लिखा हुआ है वहां (जांच में) पर आर-पार देखा जा सकेगा. 100 अंक छिपा भी हुआ है.  देवनागरी में भी 100 अंक लिखा हुआ है.  महात्मा गांधी की तस्वीर मध्य में लगी हुई है.  छोटे शब्द जैसे आरबीआई, भारत, इंडिया और 100 लिखे गए हैं. नोट को टेढ़ा करने में उसके धागे का हरा रंग नीला हो जाता है. इस धागे में भारत और RBI लिखा हुआ है. आरबी...

जो अपने जीवन से परेशान है वह इस महिला से सीखो की जिंदगी कैसे जी जाती है

Image
जो लोग अपने जीवन से परेशान है और थोड़ी सी सामने परेशानी आ जाती है तो अपने जीवन को खत्म करने से भी नही चूकते है पर उंन्हे देखना चाहिए कि उनसे भी बुरी हालत में लोग अपना जीवन जीते है ऐसी ही एक कहानी है लूसी की जो 28 साल की जिनकी लंबाई 2 फीट है। वह ब्रिटीआन बॉन नाम की बीमारी से पीड़ित है पर लूसी अपने आपको लाचार नही मानती है और अपनी चार साल की बेटी एंजेल के साथ को मौज मस्ती करती है। लूसी के पति उसकी हर समय मदद करते है और अपनी पत्नी को अपने ऊपर बोझ नही समझते है। जब लूसी अपना बचपन याद करती है तो वह रो जाती है पर अपने आप को किसी से कम नही मानती है लूसी की बेटी स्कूल नही जाती है बल्कि उसे घर और ही पढ़ाती है और लूसी की माँ बताती है कि लूसी की बीमारी को में सही नही करा पाई जिससे उसका जीवन नरक बन गया। लूसी का माँ और बताती है कि लूसी भाई भी इसी बीमारी से ग्रस्त है पर उसका भाई अपने आपको लाचार नही मानता है। लूसी की परिवार के सभी सदस्य उसकी मदद करते है। साथ एक सगठन ने लूसी के पति की नोकरी और बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है साथ है लूसी को स्कॉलरशिप भी दी। सभी से निवेदन है कि इनकी सहाय...